क्रिकेट जगत के कई ऐसे किस्से है जिनके बारे में जानकर आज भी हैरानी होती है। आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है। जी हाँ, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कभी दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे।
करियर की शुरुआत में गांगुली (Sourav Ganguly) दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते थे हालांकि बाद में बाएं हाथ से खेलने लगे। बता दे, गांगुली फुटबॉलर बनना चाहते थे। लेकिन बड़े भाई स्नेहाशीष के कहने पर सौरव ने क्रिकेट एकेडमी में शामिल हो गए। वह अपने बड़े भाई की क्रिकेट किट से खेला करते थे। सौरव के करियर के दौरान ज्यादातर लोग लेफ़्ट हैंड से बैटिंग करते थे। ऐसे में उनकी देखादेखी सौरव ने भी ‘उल्टे हाथ’ से बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। हालांकि बाकी सभी काम वो दाएं हाथ से ही करते है। यहां तक कि वह गेंदबाजी भी दाएं हाथ से किया करते थे।
सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने अपने वनडे करियर में 311 मैचों में 41 की औसत से 11363 रन बनाए। जबकि टेस्ट की 113 मैचों की 188 इनिंग में 7212 रन जड़े।