WATCH: कोहली के एक्शन में स्मृति मंधाना ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला विकेट

0
179
कोहली के एक्शन में स्मृति मंधाना ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला विकेट
कोहली के एक्शन में स्मृति मंधाना ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला विकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से आगे है। दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्मृति मंधाना (136) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (103 नाबाद) की शानदार शतकीय पारी के बदौलत मेहमान टीम के सामने तीन विकेट पर 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी महिला साउथ अफ्रीका ने शानदार क्रिकेट खेला और मैच को अंत तक लेकर गए। साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (135) और मैरिज़ान कप्प (114) ने शानदार शतकीय पारी खेलकर मैच को रोमांचक मोड़ तक ले गई। अंतिम गेंद पर 5 रन की जरूरत थी लेकिन पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) ने 5 रन नहीं बनने दिए।

लेकिन इस मैच में उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला विकेट लिए। उनका बोलिंग एक्शन विराट कोहली के एक्शन जैसा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं उनके बोलिंग एक्शन की तुलना विराट कोहली से कर रहे है।