क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपना आगाज ऑस्ट्रेलिया के सामने 8 अक्टूबर को करेगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। जी हाँ, ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
गिल को हुआ डेंगू
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। डॉक्टर्स की टीम गिल का पूरा ख्याल रख रही है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है। शुक्रवार को एक और दौर के टेस्ट के बाद गिल की उपलब्धता पर फैसला होगा।
भारतीय टीम के पास है दो विकल्प
भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन और केएल राहुल भी है। दोनों ही बल्लेबाजों रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में बल्लेबाजी करने का अनुभव है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि ईशान किशन को गिल की जगह बल्लेबाजी के लिए चुना जाना चाहिए। टीम में एक लेफ्ट और राइट हैंड बल्लेबाजी की जरूरत भी है।