IPL नीलामी ने बदली किस्मत, गलती से लगी बोली में बिका अनसोल्ड प्लेयर

0
147
Shashank Singh
Shashank Singh

आईपीएल (IPL) 2024 की नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत खुल गई, जो शायद अनसोल्ड साबित होता लेकिन कहते हैं ना किस्मत में अगर लिखा हो तो कोई मिटा नहीं सकता। ऐसा ही एक घटनाक्रम आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में सामने आया है जिसमे बोली के दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से छत्तीसगढ़ के 20 लाख बेस प्राइस वाले शशांक सिंह को गलती से खरीद लिया जिसकी उम्र 19 साल है, जबकि वह 32 वर्षीय शशांक को खरीदना चाहते थे।

पंजाब ने लगाई थी शशांक सिंह पर बोली

लेकिन जब फ्रेंचाइजी को पता चला तो उन्होंने गलत खिलाड़ी को खरीद लिया तो इसे वापस लेने को कहा लेकिन ऑक्शनर ने साफ इंकार कर दिया, एक नाम के दो खिलाड़ी होने की वजह से यह कन्फ्यूजन हुआ। बंगाल के एक अन्य खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) पर बोली लगाई गई, लेकिन वह नहीं बिके। इस मामले ने इतना विवाद पकड़ा कि सोशल मीडिया पर पंजाब ट्रॉल होने लगी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने अपनी सफाई में कहा कि शशांक हमारी लिस्ट में थे हम उन्हे खरीदना चाहते थे।

वही बयान में कहा गया, ”एक ही नाम के दो खिलाड़ियों के सूची में होने के कारण कन्फ्यूजन हुआ। वहीं दूसरे शशांक सिंह” पर भी बोली लगी थी और वह अनसोल्ड रह गए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर शशांक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फ्रेंचाइजी के बयान के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यह सब अच्छा है … मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़े : IPL 2024 नीलामी में इन खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला

इस पूरे घटनाक्रम में यह साबित हो गया कि किस्मत कभी भी पलट सकती है और हाथ आई बाजी कभी भी हाथ से फिसल सकती है। कुल मिलाकर पंजाब किंग्स के लिए एक मिली जुली नीलामी साबित हुई, जहां उन्होंने क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल और रिले रोसौव को खरीद कर 25 खिलाड़ियों का अपना कोटा पूरा किया, लेकिन कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को लेने से चूक गए। उनके पास भारतीय मिडिल ऑर्डर की कमी है लेकिन वह उसे भरने में नाकाम रही।