इस महिला क्रिकेटर ने सभी को पीछे छोड़ा, मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में लिया

0
127
Shabnam Ismail
Shabnam Ismail

वूमन प्रीमियर लीग (WPL) में एक ऐसी मुस्लिम क्रिकेटर की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस खिलाड़ी का नाम शबनम इस्माइल (Shabnam Ismail) है। इस खिलाड़ी को डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। शबनीम इस्माइल ने 113 टी20 मैचों में 123 विकेट लिए है।

झूलन एक्सपर्ट की मानें तो शबनीम इस्माइल वर्तमान में महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। शबनीम का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था। लेफ्ट हैँड फास्ट बॉलर शबनीम हाल ही में महिला बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई दी थी। इस्माइल टी20 क्रिकेट की विशेषज्ञ मानी जाती हैं और वह अपनी राष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

इस्माल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.62 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट के साथ 123 विकेट लिए हैं। इस बीच वह दो बार पांच विकेट हॉल भी ले चुकी हैं। इस फॉर्मेट में इस्माइल से अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट (130), पाकिस्तान की निदा डार (130) और वेस्टइंडीज की अनिशा मोहम्मद (125) ने लिए हैं।

यह भी पढ़ें : WPL की बदौलत भारत में आकर रातों-रात सुपरस्टार बनी ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस की मेंटर झूलन गोस्वामी ने शबनीम इस्माइल पर काफी भरोसा जताया है। एक बयान में उन्होंने कहा है कि ऑक्शन में शबनीम इस्माइल ने बड़े वॉल्यूम के साथ सभी को पीछे छोड दिया है। इसका प्रभाव उनके खेल की वजह से है। झूलन ने कहा कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को शबनीम इस्माइल से काफी कुछ सीखेन को मिलेगा। इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स का अनुभव टीम के काम आएगा।