देखिये पिछली 16 टेस्ट पारियों में पाकिस्तान के किंग Babar Azam का हाल

0
109
Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) पिछले काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है। जिसका असर टीम पर भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर बाबर की फॉर्म को लेकर अब चर्चा भी तेज हो गई है। यहां तक कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए है।

बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट में मिली हार के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) भी ट्रोल हो रहे है। उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में 0, 22, 11, 31 रन बनाए। यही हाल पिछली 16 टेस्ट (31, 11, 22, 0, 23, 26, 41, 1, 14, 21, 39, 24, 13, 27, 24, 14) पारियों का है। पाक टीम के किंग कहे जाने वाले बाबर पिछली 16 टेस्ट पारियों में 50 का आंकड़ा छू नहीं पाए।

पिता की तरह बेटा भी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले से चूका, Rahul Dravid भी हैरान

बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर दिया। ऐसे में यह किसी सदमें से कम नहीं है। बांग्लादेश ने ऐसा पहली बार पाक के खिलाफ किया है। क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा अब जोरो पर है।