BCCI ने आगामी इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। लेकिन एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ धोखा हुआ। जी हाँ, उन्हें टीम में नहीं चुना गया, जिससे फैंस काफी ज्यादा नाराज है।
संजू का वनडे करियर पंत से काफी बेहतर
संजू सैमसन का वनडे करियर ऋषभ पंत से काफी बेहतर है। संजू ने 16 मैचों में 56.67 की औसत से 510 रन बनाए है, जबकि पंत ने 31 वनडे मैचों में 33.5 की औसत से 871 रन बनाए। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। उन्हें 2023 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं चुना गया था। ऐसे में संजू के फैंस काफी ज्यादा नाराज है। फैंस का कहना है कि आखिर किस आधार पर टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जाता है।
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.