VIDEO: बुमराह से भिड़े सैम कोंस्टस, जानिए वजह

0
45
VIDEO: बुमराह से भिड़े सैम कोंस्टस, जानिए वजह
VIDEO: बुमराह से भिड़े सैम कोंस्टस, जानिए वजह

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का अंतिम पांचवा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान 9 रन बना लिए। लेकिन इस मैच में कंगारू टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस फिर भारतीय खिलाड़ी से भीड़ गए।

दरअसल, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के अंतिम ओवर से पहले कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह को एक ऐसे मामले में बेवजह परेशान किया, जिसमें उनका कोई लेना-देना नहीं था। वह बुमराह से कुछ कहने लगे, वहीं उनके पास आने लगे लेकिन बीच में उन्हें अंपायर ने रोका और गेंदबाज़ी करने को कहा। घटना के तुरंत बाद बुमराह ने कोंस्टस के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा को स्ट्राइकर एंड पर आउट कर दिया, जिसके बाद बुमराह ने कोंस्टस के पास जाकर विकेट का जश्न मनाया।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस अपना-अपना रिक्शन दे रहे है।

बता दें, कप्तान जसप्रीत बुमराह वाली भारतीय टीम का एक बार फिर टॉप आर्डर एक बार फिर फ़ैल होता नजर आया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो के आगे भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे। शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (10), केएल राहुल (4), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (17) रन बनाकर आउट हुए।