मुंबई इंडियंस पर कहर बनकर टूटे रोहित के फैंस, बोले जैसे को तैसा मिलता है

0
147
Rohit Sharma and Hardik Pandya
Rohit Sharma and Hardik Pandya

आईपीएल (IPL) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नहीं खेलने की खबरें तेजी से चल रही है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इन सब खबरों से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन काफी खुश है। हिटमैन रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) का नया कप्तान बनाने पर को प्रशंसकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। रोहित के फैंस कहीं ना कहीं इस बात से खुश है कि रोहित नहीं तो कोई और भी नहीं।

मुंबई के लिए मुसीबत बने हार्दिक

बता दें रोहित शर्मा को अचानक कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के मुंबई इंडियंस के फैसले से रोहित के फैंस काफी नाराज हैं। मीडिया रिपोर्टस में यह बात सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में खेलने के लिए फिट रहना चाहते है क्योंकि वह टखने की चोट से जूझ रहे हैं और लंबा ब्रेक ले सकते है। इसलिए उनका आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है।

हालांकि इन खबरों पर बीसीसीआई और ना ही पांड्या ने मुहर लगाई है। भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ‘अफगानिस्तान टी20 सीरीज का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। रोहित शर्मा के प्रशंसक इसे मुंबई इंडियंस का ‘विश्वासघात’ बताकर आलोचना कर रहे हैँ। रोहित ने एमआई को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं।

यह भी पढ़े : हार्दिक पांड्या ले सकते है संन्यास! जानिए वजह

रोहित की कप्तानी से हटाए जाने से प्रशंसक इतने निराश थे कि मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया एकाउंट को अनफॉलो करना शुरु कर दिया है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि रोहित ने खुद कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई थी। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो कहना कोई जल्दबाजी होगी लेकिन रोहित के फैँस को यह बात हजम नहीं हो रही है और फैंस हार्दिक के आईपीएल में नहीं खेलने की खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैँ और इसमें मुंबइ्र इंडियंस के लिए जैसे को तैसा बता रहे हैँ।