वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोने लगे रोहित, हार्दिक, कोहली

0
725
Team India
Team India

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 5 रनों से मात दी। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन के बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम ने विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) की शानदार पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31), हेनरिक क्लासेन (52) और डेविड मिलर (20) ने बेहद ही शानदार पारी खेली।

Hardik Pandya
Hardik Pandya

क्लासेन ने भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की। उन्होंने अक्षर पटेल के एक ओवर में 26 रन जड़ दिए। इस ओवर के बाद मैच साउथ अफ्रीका की तरफ चला गया। लेकिन हार्दिक ने क्लासेन को आउट कर मैच वापसी करवाई। वहीं वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की आँखों में आँशु आ गए।