WATCH: ढोल की ताल पर जमकर नाचे रोहित और सूर्यकुमार

0
185
virat kohli
virat kohli

टी20 विश्व कप 2024 जीतकर भारतीय टीम दिल्ली पहुँच चुकी है। पूरा देश घर ट्रॉफी आने का जश्न मना रहा है। नई दिल्ली एयरपोर्ट से उतरते ही भारतीय टीम आईटीसी पहुंची, जहां स्वागत की खास तैयारियां की गई। बस से उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल समेत कई खिलाड़ी ढोल की ताल पर नाचने लगे।

रोहित और सूर्यकुमार का नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है ढोल-नगाड़ों की बीट पर कैसे रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव हंसते हुए डांस कर रहे हैं। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने भारतीय टीम का शानदार स्वागत किया। वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिल रहा है।

आपको बता दें, फाइनल मैच बेहद ही रोमांच हुआ। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत कभी नहीं जीत पायेगा, लेकिन हार्दिक पांडया ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का विकेट लेकर मैच रुख भारत की तरफ कर दिया।