चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरो पर है। सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान लगभग कर चुकी है। लेकिन BCCI सेलेक्टर्स ने अभी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। वहीं खबरे है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का टूर्नामेंट से पत्ता साफ़ हो सकता है।
खबरों के मुताबिक सेलेक्टर्स की पहली पसंद केएल राहुल है। राहुल का टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है। जबकि दूसरी पसंद संजू सेमसन है। संजू का वनडे में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। वहीं तीसरे पर ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है।
केएल राहुल
राहुल ने 77 वनडे मैचों में 49.16 की औसत से 2851 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक जड़े है।
संजू सेमसन
वनडे में फॉर्मेट में संजू ने 16 मैचों में 56.67 की औसत से 510 रन जड़े है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए।
ऋषभ पंत
पंत का वनडे करियर कुछ खास नहीं है। उन्होंने 31 मैचों में 33.5 की औसत से मात्र 871 रन बनाये है, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।