RCB vs CSK Playoffs Race: बारिश की 80% संभावना, फिर क्या होगा

0
183
RCB vs CSK | IPL 2024
RCB vs CSK | IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए फाइनल जैसा मुकाबला होने जा रहा है। CSK vs RCB मैच का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। दोनों के बीच मुकाबला 18 मई को Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जायेगा।

RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए CSK को 18 रनों से हराना होगा। वहीं अगर RCB पहले गेंदबाजी करती है तो उन्हें 18.1 ओवर में जो भी टारगेट मिलेगा उसे चेज करना होगा। तब जाकर RCB की नेट रन रेट में चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकल सकेगी। लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। 18 मई को बेंगलुरु में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

अगर मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। वहीं एक अंक के साथ RCB 13 अंको के साथ प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ सीएसके एक अंक मिलने के बाद 15 प्वाइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदे बरक़रार रहेगी।