विश्वभर में सिरमौर बना टीम इंडिया का यह गेंदबाज, राशिद खान को पछाड़ा

0
144
Rashid khan
Rashid khan

टीम इंडिया के एक और क्रिकेट सितारे ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से क्रिकेट वर्ल्ड को चौका दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की पुरुष टी-20 प्लेयर रैंकिंग में बतौर टॉपर बॉलर के रूप में जगह बनाई है। दरअसल, भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई बुधवार को लेटेस्ट आईसीसी पुरुष टी-20 प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष यानि नंबर वन बॉलर बन गए हैं। बिश्नोई ने फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। रवि ने हाल ही में घरेलू मैदान में बड़ी सफलता हासिल की थी। टी-20 सीरीज में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत में उन्होंने बड़ी निभाई थी। रवि को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने 18.22 की औसत से नौ विकेट लिए थे।

अब तक ले चुके हैं 34 विकेट

विश्नोई ने बहुत ही कम समय में कामयाबी हासिल की है। अगर उनके प्रोफाइल पर नजर डालें तो बिश्नोई ने 21 टी-20 मैचों में 17.38 की औसत, 14.5 की स्ट्राइक रेट और 7.14 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 34 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने पहली बार 2020 में दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी पुरुष अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में दुनिया का ध्यान खींचा।

Ravi Bishnoi
Ravi Bishnoi

राशिद खान को पीछे छोड़ा

बिश्नोई के शीर्ष पर पहुंचने के साथ ही राशिद खान जैसे विश्व के श्रेष्ठ गेंदबाज को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है, वहीं आदिल राशिद और वानिंदु हसरंगा संयुक्त रूप से तीसरे और महेश तीक्ष्णा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंदबाजों की रैंकिंग में 16 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।