पान वाले के बेटे को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ में खरीदा, अब होगी हर ख्वाहिश पूरी

0
169
Shubham Dube
Shubham Dube

आईपीएल ऐसा मंच साबित हो रहा है जिसमें देश के कोने कोने से छुपे हीरो तराशे जा रहे हैँ। छुपी प्रतिभाएं सामने लाकर उन्हें दौलत, शोहरत से नवाजा जा रहा है साथ ही उनके खेल में निखार आ रहा है। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं शुभम दुबे (Shubham Dube) जिन्हें आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें 5.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। कामयाबी हासिल होने के बाद उन्होंने अपने संघर्ष ओर परिवार के हालात का जिक्र किया है जिसे सुनकर हर कोई उन पर गर्व कर रहा है।

परिवार काफी ज्यादा खुश

उन्होंने बताया कि मुझे क्रिकेटर बनाने के लिए मेरे पिता ने पान तक बेचने का काम किया ताकि वह मेरे लिए क्रिकेट किट खरीद सकें। इसके अलावा उन्होंने हर वह छोटे बड़े काम किए जो वह कर सकते थे। बस उन्हें अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने की ललक थी।

हालांकि शुभम एक जबरदस्त बेट्समैन बन चुके हैं और उन्होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। लेकिन उन्हें तलाश थी एक मौके की, जो आईपीएल के रूप में खत्म हुई। अब उनका परिवार बहुत खुश है।

देश के लिए खेलना चाहते है शुभम

अब वह अपनी परफोर्मेंस को निखारकर टीम इंडिया में शामिल होने का सपना देख रहे है। उन्होंने बताया कि”मेरा परिवार क्रिकेट किट खरीदने में सक्षम नहीं था, लेकिन मेरे पिता ने फिर भी मुझे एक किट लाकर दी।

लेकिन हमारी माली हालत खराब होने के बावजूद उन्होंने मुझे कभी कुछ और करने के लिए मजबूर नहीं किया। दुबे ने आगे बताया कि “मेरे पिता एक विनम्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने पान की दुकान चलाने से लेकर होटल मैनेजर के रूप में काम करने और रियल एस्टेट में काम करने तक छोटी-मोटी नौकरियां कीं।

अब, दुबे अपने परिवार के लिए एक घर खरीदना चाहते हैं। “मुझे अपने परिवार से सबसे बड़ा सपोर्ट मिला है। मेरे जुड़वां भाई ने मुझ पर दबाव डाले बिना घर का जिम्मा उठाया। मेरे माता-पिता मेरे फैसले के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे।

दुबे ने कहा, अब मैं अपने माता पिता को आराम और खुशी देना चाहता हूं जिसके वे हकदार हैं। इसलिए, मैं सबसे पहले परिवार के लिए एक घर खरीदना चाहता हूं। दुबे अपना आइडियल विदर्भ के कप्तान अली फजल को मानते है।

अली फजल से उनकी मुलाकात एक क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। वह फजल की पर्सनेलिटी और कॉन्फिडेंस से काफी प्रभावित हुए। दुबे उनके जैसी बल्लेबाज बनना चाहते हैं। इसके अलावा उनका सपना आरआर मुख्य कोच, पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा से मिलना है।

उन्होंने कहा कि ” वह क्रिकेट जगत में एक सम्मानित व्यक्ति हैं। “वह भी मेरी तरह लेफ्टी थे। इसलिए, उनके साथ रहकर उनके बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।