IPL 2025: ये है Rajasthan Royals की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11

0
35
Rajasthan Royals

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तैयारियां जोरों पर है। सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों को लेकर काफी गंभीर है। वह अपने सबसे बेस्ट खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल खिताब के लिए मुकाबला करेगा। लेकिन इससे पहले हम आपको राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग 11 बताने जा रहे है –

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals Team for IPL 2025)

क्रमखिलाड़ीप्लेयर टाइपकरोड़ में प्राइस
1संजू सैमसनविकेट-कीपर18 करोड़ रुपए
2यशस्वी जयसवालबल्लेबाज18 करोड़ रुपए
3रियान परागऑलराउंडर14 करोड़ रुपए
4ध्रुव जुरेलविकेट-कीपर14 करोड़ रुपए
5जोफ्रा आर्चरगेंदबाज12.5 करोड़ रुपए
6शिम्रोन हेटमायरबल्लेबाज11 करोड़ रुपए
7तुषार देशपांडेगेंदबाज6.5 करोड़ रुपए
8वानिंदु हसरंगागेंदबाज5.25 करोड़ रुपए
9महेश थीक्षणागेंदबाज4.4 करोड़ रुपए
10नितीश राणाऑलराउंडर4.2 करोड़ रुपए
11संदीप शर्मागेंदबाज4 करोड़ रुपए
12फजलहक फारूकीगेंदबाज2 करोड़ रुपए
13क्वेना मफाकागेंदबाज1.5 करोड़ रुपए
14आकाश मधवालगेंदबाज1.2 करोड़ रुपए
15वैभव सूर्यवंशीबल्लेबाज1.1 करोड़ रुपए
16-शुभम दुबेबल्लेबाज0.8 करोड़ रुपए
17युद्धवीर चरकऑलराउंडर0.35 करोड़ रुपए
18अशोक शर्मागेंदबाज0.3 करोड़ रुपए
19कुमार कार्तिकेयगेंदबाज0.3 करोड़ रुपए
20कुणाल सिंह राठौड़विकेट-कीपर0.3 करोड़ रुपए

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 टीम – 

  1. संजू सैमसन (विकेट-कीपर)
  2. यशस्वी जयसवाल
  3. रियान पराग
  4. ध्रुव जुरेल
  5. शिम्रोन हेटमायर
  6. तुषार देशपांडे
  7. वानिंदु हसरंगा
  8. महेश थीक्षणा
  9. नितीश राणा
  10. संदीप शर्मा
  11. जोफ्रा आर्चर

संजू सैमसन एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करने जा रहे है। उन्होंने अपनी कप्तानी में रॉयल्स को फाइनल तक लेकर गए है। इस साल उनकी नजर आईपीएल ख़िताब पर होगी।