PBKS vs KKR: प्रीति जिंटा SRK पर पड़ी भारी, 16 रनों से दी मात

0
89
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स (PBKS)

इंडियन प्रीमियर लीग का 31वां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में PBKS ने KKR को 16 रनों से मात देकर आईपीएल में हलचल मचा दी।

111 रन नहीं बना पाई SRK की टीम

बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की टीम KKR प्रीति जिंटा की टीम से मिले मात्र 111 रन नहीं बना पाई। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में KKR की पूरी टीम 95 रनों पर सिमट गई। अब पंजाब की टीम पॉइंट टेबल में 8 अंको के साथ चौथे पायदान पर आ गई है। वहीं KKR छठे स्थान पर है।

भुवी का Ronaldo नहीं यह फुटबॉलर है पसंदीदा, जानकर हो जायेंगे हैरान

सबसे कम स्कोर डिफेंड करने वाली IPL टीमें

विजेता टीममैचस्कोर
CSKvs PBKS (2009)116
SRHvs MI (2018)118
PBKSvs MI (2019)119
SRHPWI (2013)119
PBKSvs KKR (2025)111

DC vs RR: सुपर ओवर में राजस्थान से हुई बड़ी चूक, द्रविड़ हुए गुस्सा