World Cup 2023: भारत आते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

0
208
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच चुकी है। लेकिन भारत आते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खास तोहफा मिला है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) समेत कई खिलाड़ियों को एक खास तोहफा दिया है। बोर्ड ने खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा किया है।

अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बोर्ड की आय का 3 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। ए कैटेगरी खिलाड़ी बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन अफरीदी को अब 45 लाख पाकिस्तानी रुपये हर महीने मिलेंगे। इसके आलावा सेकंड कैटेगरी के खिलाड़ियों की मासिक आय में 30 लाख पाकिस्तानी रुपये का इज़ाफा होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 3.6 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा 1 वनडे मैच के लिए 2.2 लाख रुपये और टी-20 में एक मैच के लिए पाक खिलाड़ियों को 1.6 लाख रुपये मिलते हैं। बता दें, पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच नीदरलैण्ड के खिलाफ खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here