World Cup 2023: नीदरलैंड की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ पस्त

0
666
Pakistan's top order in front of Netherlands' bowling battered
Pakistan's top order in front of Netherlands' bowling battered

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup) का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड (Pakistan vs Netherlands) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तान टीम का टॉप ऑर्डर नीदरलैंड की गेंदबाजी के आगे ठिक नहीं पाया।

पाकिस्तान टीम ने मात्र 38 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। फखर जमां, कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक पवेलियन लौट चुके हैं। पाकिस्तान का पहला विकेट फखर जमां के रूप में गिरा। फखर 15 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. फखर का विकेट वैन बीक को मिला। इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा। बाबर 18 गेंद में 5 रन ही बना सके। उनका विकेट ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमैन के खाते में आया।

बाबर के बाद इमाम उल हक भी आउट हो गए। वो 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुरुआती झटकों से मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) ने टीम को संभाला, लेकिन वह भी बेस डे लीडे और आर्यन दत्त के शिखर बने। खबर लिखने तक पाकिस्तान के 219 रन पर 6 विकेट जा चुके है।