कोहली के लिविंग और प्लेइंग स्टाइल को कॉपी करता है पाकिस्तान का यह क्रिकेटर

0
825
Virat Kohli
Virat Kohli

क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की बिसात बिछ चुकी है। क्रिकेट का खुकर अब धीरे-धीरे क्रिकेट प्रेमियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक भारत पाकिस्तान के मुकंलब्ले का रास्ता साफ हो चुका है। दोनो प्रतिद्विंद्वी टीम अब मैदान पर उतरेंगी।

इसी बीच पाकिस्तान की टीम हैदराबाद पहुंची जहां भारत मैं उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर में बाबर आजम के प्रति फंस की दीवानगी देखते जी बनती थी। विशेष तौर पर भारतीय महिला फैंस बाबर आजम (Babar Azam) से हाथ मिलाने और सेल्फी लेने को आतुर दिखाई दे रहीं थी। बाबर की भारत मैं इतनी लोकप्रियता देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बता दे बाबर को पाकिस्तान का विराट कोहली (Virat Kohli) भी कहा जाता है। बाबर खुद को विराट का बड़ा फैन मानते है और उनसे काफी प्रभावित हैं। बाबर उनकी प्लेइंग प्लेइंग और लिविंग स्टाइल को काफी हद तक फॉलो करते हैं। विराट जैसी कद काठी और हेयर स्टाइल अपनाने वाले बाबर के करियर प्रोफाइल पर बार डाले तो बाबर आजम ने 49 टेस्ट खेले है जिसमे उन्होंने 9 शतक और 26 हाफ सेंचुरी लगाकर 3772 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट में उनकी स्ट्राइक रेट 55.2 है।

Virat Kohli
Virat Kohli

वहीं वनडे की बात करें तो108 मैचों में 19 शतक और 28 हाफ सेंचुरी लगाई हैं वहीं स्ट्राइक रेट 89.1 है। टी-20 की बात करें तो 104 मैचो में 128.4 स्ट्राइक रेट से 3485 रन बनाए है जिसमे उन्होंने 30 अर्धशतक और 3 शतक बनाए हैं। प्लेइंग और लिविंग स्टाइल तो अलग बात है लेकिन अगर दोनो के करियर पर नजर डाले विराट के आगे बाबर दूर दूर तक नहीं टिकते विराट ने 111 टेस्ट मैच खेलकर 55.23 स्ट्राइक रेट से 8676 रन बनाए हैं। जबकि 29 सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई है 7 बार डबल सेंचुरी लगाई है।

Also Read: कब और कहां देखें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

वनडे में 291 मैच खेलकर 13083 रन 93.78 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमे 47 सेंचुरी और 66 हाफ सेंचुरी बनाई है। टी 20 की बात करें तो 115 मैचों में 137.97 स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं। जिसमे 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।