विराट कोहली का तगड़ा फैन है ये पाकिस्तानी गेंदबाज

0
163
Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। कोहली एक ऐसे बल्लेबाज है जो जिनकी दुनिया भर में जबरदस्त फैन फोल्लोविंग है। किंग कोहली को कई क्रिकेटर पंसद नहीं करते लेकिन पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर उनके जबरदस्त फैन है।

जी हाँ, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) कई बार विराट कोहली का खुलकर समर्थन कर चुके है। आमिर का कहना है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। उन्होंने कहा ‘वो कौन लोग है जो विराट कोहली की आलोचना करते है।’

Mohammad Amir
Mohammad Amir

31 साल के मोहम्मद आमिर ने कुछ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच आज भी क्रिकेट फैंस को याद है। फाइनल में मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को आउट किया था। इसके बाद हसन अली की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 30.3 ओवरों में 158 रनों सिमट गई और पाकिस्तान ने 180 रनों से मुकाबला जीत लिया था।

मोहम्मद आमिर ने अपने करियर में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 119, 81 और 59 विकेट लिए है। वह पाकिस्तानी टीम के जबरदस्त गेंदबाज थे।