CWC 2023: यह मैच हारते ही सुपर-4 से बाहर हो जाएगी पाकिस्तान

0
611
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान टीम की क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) 2023 में राह दिनों-दिंनो मुश्किल होती जा रही है। अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान की हर तरफ किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। बता दें, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए, जिसे अफगानिस्तान ने मात्र 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

इस हार के बाद पाकिस्तान का सुपर-4 में पहुँचाना मुश्किल होता जा रहा है। पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले जिसमें से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। चार पॉइंट के साथ पाकिस्तान लिस्ट में छठे स्थान पर है।

अब पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होना जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में बड़े-बड़े स्कोर खड़े किये है। अफ़्रीकी टीम बेहद ही शानदार फॉर्म में है। अगर पाकिस्तान साउथ अफ्रीका से हार जाता है तो वह सुपर-4 से बाहर होने के 70% चांस बढ़ जायेंगे। पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुँचाना है तो अब उसे बाकि सभी मैच जीतने होंगे।

ICC Cricket World Cup 2023 – Points Table

TeamsMatWonLostTiedNRPtsNRR
India5500010+1.353
South Africa541008+2.370
New Zealand541008+1.481
Australia532006+1.142
Sri Lanka523004-0.205
Pakistan523004-0.400
Afghanistan523004-0.969
Bangladesh514002-1.253
England514002-1.634
Netherlands514002-1.902