पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को भारत में मिले सत्कार और आवभगत से गद्गद् नजर आ रहे हैं। अब भारत की तारीफ करने से पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने भारत के प्रति अपने प्रेम ओर यहां के खाने और फिल्मों की तारीफ के कसीदे पढ़ डाले।
दरअसल, भारत में आने के बाद टीम की तरफ से पहली ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भारतीय मेहमान नवाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में मिले सम्मान से हम हैरान हैं यहां का खाना बेहद शानदार है विशेषतौर पर हैदराबादी बिरयानी का जायका हम भूल नहीं पाएंगे। हमें जितनी इज्जत मिल रही हैं उसके हम शुक्रगुजार हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय हिन्दी फिल्म सिंघम का भी जिक्र कर डाला। कन्फ्रेंस हॉल में मौजूद पुलिस अधिकारी को देखकर उन्होंने कहा कि यहां तो सिंघम भी आए हुए हैं जिसे सुनकर सब हंस पड़े।
रोहित और कुलदीप की शान मे पढ़े कसीदे
शादाब खान से जब भातीय क्रिकेटर्स के बारे में ऑपनियन लिया गया तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जब वह मैदान पर होते हैं तो हमेशा विनर की भूमिका निभाते हैं और अपने स्टाइलिश खेल से विपक्षी टीम को भी सोचने पर मजबूर कर देते हैं वहीं उन्होंने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का यह कलाई का स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वनडे विश्व कप 2023 (Cricket world Cup 2023) से पहले सबसे खतरनाक गेंदबाज है।
बुआ के निधन की खबर से क्षुब्ध हुए शादाब
भारत पहुंचे शादाब की बुआ का निधन हो गया है। उन्होंने एक ट्वीट की जरिए जानकारी देते हुए कहा कि मेरा फूफो (बुआ) का निधन हो गया है। इस खबर से बेहद विचलित हूं, कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।