World Cup 2023: पाकिस्तान ने फिर किया इस बेहतरीन ऑलराउंडर को अनदेखा

0
286
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार है। पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम से तेज गेंदबाज नसीम शाह वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं।

जी हाँ, चोट के चलते नसीम शाह को टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह हसन अली ने ली है। पाक अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैण्ड के खिलाफ 6 अक्टूबर को करेगी।

बता दे, हसन ने अपना आखिरी वनडे 12 जून, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल मैच 9 सितंबर, 2022 को खेला था। हसन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था। इसके बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

लेकिन पाकिस्तान सिलेक्टर ने एक बार फिर बेहतरीन ऑलराउंडर शोएब मलिक को अनदेखा किया है। एशिया कप 2023 में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया और वर्ल्ड कप टीम में भी। मलिक काफी समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे है।

Shoaib Malik
Shoaib Malik

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

रिजर्व: मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद.