Asia Cup 2023 के लिए हुआ पाकिस्तान टीम का ऐलान

0
216
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। 30 अगस्त से शुरु होने वाले इस महाकुंभ का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जायेगा।

टूर्नामेंट के लिए भी सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि यह सीजन वनडे फॉर्मट में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाली है। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस एक बार फिर भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे है।

पाकिस्तान इस बार अपनी टीम में बड़ा बदलाव कर सकती है। ऐसे में खबरे आ रही है कि शोएब मालिक की टीम में वापसी हो सकती है। बाबर आजम वाली टीम में यह बदलाव अगर होता है तो शोएब के लिए टीम में वापसी करना आसान हो जायेगा।

Also Read: Asia Cup 2023 की Free Live Streaming कैसे देखें

शोएब मलिक लंबे समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि मलिक की वापसी एशिया कप में हो सकती है। बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितम्बर को हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम

बाबर आजम (कप्तान), आगा सलमान, इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, शोएब मलिक, इमाद वसीम, जमान खान, उस्मान मीर, शाहीन शाह अफरीदी, नशीम शाह, अब्दुल्ला शफीक, वसीम जूनियर, कासीम अकरम.