भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जा रहा है। अफ्रिका ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत ने इसका भरपूर फायदा उठाया और जमकर गेंदबाजों की पिटाई की।
एक बार फिर संजू सेमसन ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 50 गेंदों पर 10 छक्कों और 7 चौको की मदद से 107 रनों की पारी खेली।
लेकिन इस मैच में थर्ड अंपायर से एक बड़ी चूक हो गई। केसव महाराज की गेंद पर तिलक वर्मा (Tilak Verma) में हवा में शॉर्ट खेला। उनका कैच मार्को जानसेन ने कैच पकड़ा। कैच करते ही थर्ड अंपायर ने NO BALL का सायरन बजा दिया। इसके बाद तिलक भी रुक गए और नो बॉल के लिए अंपायर से पूछने लगे।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेलटन, एडेन मार्कराम (c), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (wk), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर
इंडिया (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (wk), सूर्यकुमार यादव (c), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान