New Zealand महिला टीम ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप

0
111
New zealand women team
New zealand women team

महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) हराकर पहली बार ख़िताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड साल 2009 में खेले गए पहले संस्करण में फाइनल में पहुंची थी लेकिन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2010 में फिर इस टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

अब न्यूजीलैंड महिला टीम 15 साल बाद फाइनल में पहुँच कर ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही। फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम 9 पर 126 रन बना पाई और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

आपको जानकारी में बता दें, साउथ अफ़्रीकी पुरुष टीम भी फाइनल में आकर भारत से हार गई थी। इसके बाद अब महिला टीम भी साउथ अफ्रीका को ट्रॉफी दिलाने में नाकामयाब रही।