भारतीय टीम को मिला Rahul Dravid जैसा टेस्ट खिलाड़ी, जड़ दिए 180 से ज्यादा रन

0
77
musheer khan
musheer khan

भारतीय क्रिकेट टीम को काफी समय बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसा कोई खिलाड़ी मिला है, जो क्रीज पर डटकर गेंदबाजों का सामना कर सके। जब टीम बेहद मुश्किल में थी तब मुशीर खान शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला।

भारत ए और भारत बी के बीच दलीप ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। भारत ए के कप्तान सुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत बी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और लगातार विकेट गिरते चले गए। कप्तान ऋषभ पंत भी अपनी टीम के लिए मात्र 7 रन का योगदान देकर चलते बने।

लेकिन दूसरे छोर पर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने मैच के पहले ही दिन शतक जड़ दिया। पहली बार दलीप ट्रॉफी खेल रहे 19 वर्ष के मुशीर ने 373 गेंद पर 16 चौको और 5 छक्कों की मदद से 181 रन बनाए। वह अपने दोहरे शतक से चूक गए।

बाबर आज़म की सैलरी से ज्यादा टैक्स पे कर है किंग Virat Kohli

मुशीर की इस पारी को हर कोई सलाम कर रहा है। जब टीम का कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं चला तो उन्होंने अपनी स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज नवदीप सैनी ने मुशीर का साथ दिया। नवदीप 55 रन बनाकर खेल रहे है।