[Watch] धोनी से ऐसी उम्मीद नहीं थी, RCB खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ

0
162
Heartbroken MS Dhoni Skips Handshakes With RCB Players
Heartbroken MS Dhoni Skips Handshakes With RCB Players

RCB ने CSK को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। RCB से हारकर CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सबसे ज्यादा दुखी धोनी नजर आये। धोनी ने 13 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। आउट होने के बाद धोनी गुस्से में भी दिखे और उन्होंने RCB खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि धोनी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कतार लगाकर RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने मैदान पर उतरते हैं. धोनी इस लाइन में सबसे आगे भी हैं. लेकिन, जैसे ही वो ग्राउंड पर पहुंचते हैं वापस से बाहर जाने लगते हैं. इस दौरान उन्होंने बस सामने से आ रहे RCB के कुछ सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाया.

अब वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि धोनी गुस्से में हैं. अब सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।