Rishabh Pant पर 27 करोड़ खर्च कर पछता रही LSG, नहीं मिलेगी पूरी सैलरी

0
54
Rishabh Pant
Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। खिलाफ के लिए टीम एक दूसरे को टक्कर दे रही है। ऐसे में हर दिन मैच का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस सीजन में करोड़ों रुपए पाने वाले खिलाड़ी अभी कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए है। जी हाँ, इनमे सबसे ऊपर नाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का है।

पंत को LSG ने आईपीएल 2025 नीलामी में 27 करोड़ रुपए में खरीदा। लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके है। LSG ने आईपीएल में अभी तक दो मैच खेले है। जिसमें एक में जीत तो दूसरे में हार का सामना करना पड़ा।

पंत के प्रदर्शन से LSG परेशान

कप्तान पंत ने दो मैचों में कुल 15 रन बनाए है। पहले मैच में 0 और दूसरे मैच में मात्र 15 रन का स्कोर बना पाए। ऐसे में कप्तान का प्रदर्शन देख LSG टीम भी परेशान है। श्याद पंत पर 27 करोड़ खर्च कर पछता रही हो!

पंत को नहीं मिलेंगे पूरे पैसे

27 करोड़ रुपये की सैलरी पाने वाले पंत को पूरे पैसे नहीं मिलेंगे। दरअसल, उन्हें एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में देना होगा। खबरों के मुताबिक पंत को कुल 8.1 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में चुकाने होंगे, जो उनके कुल वेतन का एक बड़ा हिस्सा है। टैक्स की राशि कटने के बाद उन्हें 18.9 करोड़ रुपये मिलेंगे।