आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां में जुटी हुई है। ऐसे में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है।
दरअसल, बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी चोट के चलते बीसीसीआई और टीम इंडिया की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज बुमराह दूर रहेंगे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत की टेंशन बढ़ती जा रही है। ऐसे में टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की गेंदबाज़ी लाइन उप कुछ ऐसी हो सकती है –
अर्शदीप सिंह
लेफ्ट आर्म गेंदबाज अर्शदीप सिंह का टीम में लगभग चयन पक्का है। पिछले कुछ समय से वह काफी अच्छी गेंदबाजी और कर रहे है। वहीं भारत को एक लेफ्ट आर्म गेंदबाज की भी जरूरत है।
मोहम्मद शमी
पिछले कुछ महीनों से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ वापसी हो सकती है। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते है तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनको टीम में शामिल किया जा सकता है।
कुलदीप यादव
स्पिनर कुलदीप यादव का लगभग टीम में चयन पक्का है। वह पाकिस्तान, इंग्लैंड के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकते है।