चैंपियंस ट्रॉफी 2025: इस दिग्गज खिलाड़ी की सालों बाद हो सकती है Team India में एंट्री

0
14
Karun Nair
Karun Nair

आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही हो सकती है। लेकिन BCCI सेलेक्टर्स की इस खिलाड़ी ने सालों बाद मुश्किलें बढ़ा दी है। जी हाँ, अब करुण नायर (Karun Nair) का नाम भी सेलेक्टर्स के सामने आ गया है।

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने मात्र छह मैचों में 664 रन बना डाले। टीम इंडिया के लिए खेल चुका यह खिलाड़ी अभी तक इस टूर्नामेंट में आउट नहीं हुआ हैं और पांच शतक जड़ दिए हैं। अब उनकी टीम विदर्भ का सामना सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से होना है।

8 साल बाद हो सकती है टीम में वापसी

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने भारत के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ छह टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। आखिरी टेस्ट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेला था। लेकिन अब उन्होंने आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी का बिगुल बजा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किये जाने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़े: Champions Trophy 2025: कौन करेगा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग? जानिए नाम