ड्रीम प्लेयर बने रोहित शर्मा, इस मामले में विराट को पीछे छोड़ा

0
327
Rohit sharma
Rohit sharma

भारतीय क्रिकेटर्स में विराट का जलवा पूरी दुनिया में है। उनका लोहा हर क्रिकेट प्रेमी मानता है। लेकिन उनसे इतर एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो भारतीय क्रिकेट में अपनी प्रबल पहचान रखता है और उसकी ख्याति पूरी दुनिया में फैली हुई है।

जी हां हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की। अब आप साचे रहे होंगे हम आज रोहित शर्मा का चैप्टर क्यों खोल बैठे। दरअसल, इसकी वजह यह है कि इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) से पहले अपनी वनडे ड्रीम क्रिकेट टीम चुनी है। इस टीम के टॉप 5 में विराट को नहीं बल्कि रोहित शर्मा को शामिल किया है। इन टॉप 5 खिलाड़ियों में भारत के रोहित शर्मा, आदिल रशीद, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैकग्राथ दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और एनरिक नोर्तजे का चुना गया है। इस ड्रीम टीम में शामिल होना इस बात का प्रबल प्रमाण है कि रोहित क्रिकेट विश्व पटल पर क्रिकेट के चमकदार सितारे हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli

बता दें 2019 इंग्लेंउ क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित ने पांच सेंचुरी ठोकी थीं। रोहित तभी से इंग्लैंड क्रिकेट में रोहित की चर्चा और तेज हो गई थी। अगर रोहित के करियर पर नजर डालें तो रोहित ने 52 टेस्ट मैचों में 56.27 की स्ट्राइक रेट से 3677 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 10 शतक 16 अर्धशतक और 2 बार डबल सैकड़ा मारा है।

वहीं अगर वनडे की बात करें तो रोहित ने 251 मैचों में 90 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 10112 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक 52 अर्द्धशतक और एक बार डबल सेंचुरी मारी है। जबकि टी20 में 148 रन 139 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 29 अर्द्धशत की मदद से 3853 रन बनाए हैं।