VIDEO: बुमराह का हो सकता है करियर खत्म! लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप

0
53
बुमराह का हो सकता है करियर खत्म! लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप
बुमराह का हो सकता है करियर खत्म! लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप

क्रिकेट जगत में एक बार फिर बॉल टेम्परिंग का जिन्न जाग गया है। एक बार गेंद से छेड़खानी का आरोप भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर लगा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि बुमराह के जूते से सेंडपेपर गिरा है। लेकिन अभी तक मामले को लेकर किसी तरह की ICC कि तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

दरअसल, सिडनी टेस्ट के पहले दिन के बाद से बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपना जूता खोलकर ठीक करते हैं और वापस पहन लेते हैं। इस दौरान जूते से कोई चीज गिरती है, जिसे लेकर पूछा जा रहा कि क्या ये सैंडपेपर है। लेकिन जानकारी के लिए बता दे, बुमराह के जूते से निकली चीज सैंडपेपर की तरह दिखती जरूर है लेकिन वो एक फिंगर कैप थी। इसे अक्सर फील्डर अपनी उंगली को इंजरी से बचाने के लिए पहनते हैं।

बता दें, सिडनी मुकाबला काफी रोमांचक चल रहा है। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 181 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की दूसरी पारी जारी है और 6 विकेट पर 141 रन बना लिए है। लेकिन टीम के कप्तान बुमराह दूसरे दिन पीठ में दर्द के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। यह भारत के लिए चिंता की बात है और बुमराह की गेंदबाजी सबसे अहम है।