MI vs PBKS: बुमराह भी हो गए थे हैरान जब आशुतोष शर्मा ने स्वीप शॉट पर छक्का जड़ा

0
169
Ashutosh Sharma and Jasprit Bumrah
Ashutosh Sharma and Jasprit Bumrah

आईपीएल का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। मुंबई ने 7 विकेट खोकर 192 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य पीछा करने उत्तरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और विकेट गिरते चले गए। लेकिन 25 साल के आशुतोष शर्मा ने एक बार अपने आपको साबित किया और बेहतरीन पारी खेली। आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद पर 217.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली।

उन्होंने दुनिया के बेहरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर स्वीप शॉट पर छक्का जड़ सुर्खियां बटोरी। मैच के बाद बुमराह ने आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की पीठ थपथपाई। उन्होंने ने बताया कि मैं तो सिर्फ एक तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप शॉट में छक्का जड़ना चाहता था। परंतु यह शॉट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के खिलाफ आया। इसलिए मुझे इसकी बहुत ज्यादा खुशी है।