VIDEO: Jasprit Bumrah ने चुनी अपनी 5-A-Side फुटबॉल टीम, धोनी-कोहली को बनाया…

0
152
Jasprit Bumrah picks his 5-a-side football team
Jasprit Bumrah picks his 5-a-side football team | Credit: Indian Super League

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को फुटबॉल काफी ज्यादा पसंद है। अक्सर मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आते रहते है। अब हाल ही में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंडियन सुपर लीग को YouTuber पर दिए इंटरव्यू में 5-a-side खिलाड़ियों का चयन किया।

उन्होंने खुद को गोलकीपर के रूप में चुना। जबकि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को अटैकर रखा। मिडफील्डर में उन्होंने इंग्लैंड टीम के जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड को चुना।

आपको बता दे, धोनी और कोहली को फुटबॉल काफी ज्यादा पसंद है। वह अक्सर क्रिकेट से समय निकालकर फुटबॉल खेलते है।

रिंकू सिंह ने Yash Dayal को टीम में चुने जाने पर इस तरह दी बधाई

बुमराह जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ होनी वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बुमराह अपने परिवार के साथ समय बीता रहते थे।