आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से मात दी। लेकिन दोपहर में मैच होने के चलते खिलाड़ियों पर भी इसका नजर आया। दरअसल इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा के बीच मैदान पर मौहाल गर्म नजर आया।
दिल्ली की पारी के 19वें ओवर में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) भीड़ गए। ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत ने आशुतोष के खिलाफ कैच की अपील की तो अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। गुजरात की टीम DRS भी नहीं ले सकती थी क्योंकि उसके सारे रिव्यू खत्म हो गए थे। ऐसे में इशांत अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और सीधा आशुतोष के पास जाकर उंगली दिखाते हुए गुस्से में कुछ बोलने लगे।
हालांकि इस दौरान आशुतोष अपने सीनियर खिलाड़ी इशांत के सामने कुछ नहीं बोला। उन्होंने अपनी टी शर्ट उठाकर बाजू दिखाई और गेंद लगने का इशारा किया। अब सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ी के बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आपको दें, अक्सर इशांत मैदान पर बल्लेबाज से भिड़ते रहते है। इससे पहले भी वह कई बल्लेबाजों को अपना गुस्सा दिखा चुके है।