ईशान, श्रेयस Vs BCCI: वास्तव में क्या हुआ

0
169
Ishan, Shreyas vs BCCI: What exactly happened
Ishan, Shreyas vs BCCI: What exactly happened

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया। जब लिस्ट में दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं आया तो हर तरफ चर्चा होने लगी, आखिर लिस्ट में नाम शामिल क्यों नहीं किया गया।

हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में यह स्पष्ट किया है कि ऐसा क्यों किया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य की टीम से खेलने की सलाह दी थी। दोनों ने इस सलाह का पालन नहीं किया। अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया था।”

इसके अलावा श्रेयस ने मुंबई के लिए रणजी के अंतिम ग्रुप मैच नहीं खेला और रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अपने राज्य क्रिकेट बोर्ड को बताया कि उनकी पीठ में समस्या है, लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के स्पोर्ट्स साइंस और चिकित्सा प्रमुख ने कथित तौर पर कहा कि अय्यर को कोई ताजा चोट नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले राष्ट्रीय टीम से नाम वापस ले लिया था, लेकिन उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप में खेलते हुए क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। हालांकि, वह रणजी ट्रॉफी में झारखंड टीम की तरफ से नहीं खेले।

बीसीसीआई अनुबंध सूची | BCCI CONTRACT LIST

A+ Grade (Rs 7 Crore): Virat Kohli, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah

Grade A (Rs 5 crore): KL Rahul, Hardik Pandya, Ravichandran Ashwin, Mohammed Shami, Shubman Gill, Mohammed Siraj

B Grade (Rs 3 crore): Yashasvi Jaiswal, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Surya Kumar Yadav, Rishabh Pant

C Grade (Rs 1 crore): Shardul Thakur, Rinku Singh, Ruturaj Gaekwad, Tilak Verma, Ravi Bishnoi, Shivam Dube, Jitesh Sharma, Washington Sundar, Sanju Samson, Mukesh Kumar, Arshdeep Singh, KS Bharat, Rajat Patidar, Avesh Khan, Prasidh Krishna