क्या संजू सैमसन करियर अब खत्म?

0
202
Sanju Samson
Sanju Samson

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप 2023 भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। अजीत अगरकर की अगुवाई में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, वहीं तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया।

टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव दांव लगाया है। सूर्यकुमार का वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उनका टी-20 काफी शानदार है। वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें यह मौका दिया गया है।

क्या संजू सैमसन करियर खत्म होने वाला है?

दरअसल, संजू सैमसन के पास एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका था, लेकिन वह सिलेक्टर्स को प्रभावित करने में असफल रहे। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ पांच पारियों में मौका मिलने के बावजूद उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। ऐसे में संजू टीम में जगह नहीं मिली।

Sanju Samson
Sanju Samson

लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किये जाने से काफी निराश है। संजू के वनडे करियर की बात करें तो काफी शानदार है। उन्होंने 13 मैचों में 55.71 एवरेज से 390 रन बनाए है, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है।

Also Read: एशिया कप 2023 के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग-11, देखें लिस्ट

एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).