IPL 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बनी इन दो खिलाड़ियों के बीच

0
31
IPL 2025's biggest opening partnership was made between Sai Sudarshan and Shubman Gill
IPL 2025's biggest opening partnership was made between Sai Sudarshan and Shubman Gill

आईपीएल 2025 के ख़िताब के लिए टीमों के बीच जंग जारी है। लेकिन इस बीच इस सीजन की ओपनिंग सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनी है। जी हाँ, यह पार्टनरशिप साई सुदर्शन और सुभमन गिल के बीच बनी है। 120

टूर्नामेंट का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ) में खेला जा रहा है। इस मैच में LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी GT के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन (56) और सुभमन गिल (60) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच IPL 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 120 रनों की हुई।

आपको जानकारी में बता दे, गुजरात टाइटंस 8 अंको के साथ पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर है। जबकि LSG 6 अंको के साथ छठे स्थान पर है।