आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात देकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार (64) की शानदार पारी पलटन के सामने 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में मुंबई की टीम 209 रन बनाई पाई। मुंबई इस स्कोर तक तिलक वर्मा (56) और कप्तान हार्दिक पांड्या (42) ने पहुँचाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद मुंबई की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखरती चली गई।
रोहित फिर फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर रनों के लिए तरसते नजर आये। वह RCB के खिलाफ मात्र 17 रन बनाकर चलते बने।
हार्दिक ने दिया रोहित पर बयान
मैच खत्म होने के बाद कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “पिछले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे इसलिए नमन ऊपर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। टीम में रोहित की वापसी के चलते बल्लेबाज़ी क्रम बदलाव हुआ और नमन धीर को नीचे बल्लेबाज़ी के लिए जाना पड़ा।”
उन्होंने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कहा, उनके टीम में आने से एक सकारात्मक ऊर्जा मिली। मुंबई का स्क्वाड उन्हें काफी मिस कर रहा था। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आगे परिणाम हमारे पक्ष में आएगा।