KKR vs PBKS: 120 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप, कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

0
63
KKR vs PBKS: 120 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप, कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई
KKR vs PBKS: 120 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप, कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। जहां कप्तान श्रेयस ईयर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब को प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने शानदार शुरुआत दी और इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी बनाई।

जी हाँ, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य के बीच 120 रनों की दूसरी आईपीएल 2025 की ओपनिंग पार्टनरशिप बनी। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ साई सुदर्शन और सुभमन गिल के बीच भी 120 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।

बता दें, पंजाब का पहला विकेट प्रियांश आर्य के रूप में गिरा। उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर 4 छक्कों और 8 चौको की मदद से 69 रनों की पारी खेली।

वहीं अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो पंजाब 10 अंको के साथ पांचवें पायदान पर है। जबकि कोलकाता 6 अंको के साथ सतावे स्थान पर है।