मोहम्मद आमिर की वर्ल्ड कप में वापसी से बढ़ी भारतीय टीम की टेंशन!

0
273
Mohammad Amir
Mohammad Amir

भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच मोहम्मद आमिर की वापसी की खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। जी हाँ, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक बार पाकिस्तान टीम के लिए खेलते नजर आ सकते है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की राष्ट्रीय टीम में वापसी पर चर्चा की है। इंजमाम ने भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा के बाद पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया।

इंजमाम ने कहा, “सभी जानते हैं कि आमिर बहुत अच्छे गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने संन्यास ले लिया है। अगर वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो पीसीबी के दरवाजे सभी खिलाड़ियों के लिए खुले हैं। आप प्रथम श्रेणी खेलते हैं और प्रदर्शन करते हैं, तो आपके बारे में सोचा जाएगा।”

आपको बता दें कि बाबर आजम वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे, जबकि शादाब खान को उप-कप्तान बनाया गया है। अन्य खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी, फखर जमान, वसीम जूनियर, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, सलमान अली आगा, सऊद शकील, हारिस रऊफ और ओसामा मीर शामिल हैं।