2023 एशिया कप (Asia Cup) का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस साल एशिया की जिम्मेदारी पाकिस्तान के हाथों में है। लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। अभी तक भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने टीम की घोषणा नहीं की है।
अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष सीनियर चयन समिति की बैठक दिल्ली में सोमवार (21 अगस्त) को होगी। कहा जा रहा हैं कि इस बैठक में टीम का ऐलान किया जायेगा।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति की बैठक में कप्तान रोहित शर्मा भी भाग लेंगे। टीम चयन में देरी का मुख्य कारण खिलाड़ियों की उपलब्धता है। बैठक में एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन हो सकता है।
बता दें, जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी की है। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप से टीम में वापसी कर सकते है।
Asia Cup 2023 Team India Playing 11
ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे। गिल पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल की अनुपस्थिति में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे।
मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम पिछले काफी समय से मिडिल ऑर्डर से झूझ रही है। टीम में नंबर 4 और 5 की कमी कोई खिलाड़ी पूरी नहीं कर पाया। ऐसे में केएल राहुल नंबर 4 और श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते है। कहा जा रहा हैं कि टीम में ईशान किशन को भी शामिल किया जा सकता है।
आलराउंडर
ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा और शार्दुल ठाकुर के पास है। ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 टीम में जरूर चुने जायेंगे। जो मैच फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे।
Also Read: Asia Cup 2023 की Free Live Streaming कैसे देखें
गेंदबाजी
वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के कंधो पर यह जिम्मेदारी रहेगी। कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे है।
एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)
एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह