न्यूजीलैंड की हार के बाद भारत WTC टेबल में शीर्ष पर पहुंचा

0
164
Australia Cricket team
Australia Cricket team

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में कंगारू को 172 रनों से जीत मिली। इसका फायदा भारत को हुआ। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत 75 से घटकर 60 रह गया है। कीवी ने अभी तक पांच टेस्ट खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड टीम 36 अंक और 60 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर लुढ़क गई है। वहीं, भारत 62 अंक और 64.58 अंक प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक 11 टेस्ट खेले हैं और सात में जीत हासिल की है। तीन में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार मिली है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है।