टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में खेला जायेगा। लेकिन मैच से पहले एक खबर ने क्रिकेट फैंस के बीच सनसनी फैला दी है।
खबर है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होना वाला दूसरा सेमीफाइनल 10-10 ओवर का हो सकता है। दरअसल, गुयाना में बारिश मैच में बाधा डाल सकती है। भारत-इंग्लैंड मैच गयाना के लोकल टाइम के अनुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, गयाना में आज दिनभर बारिश का 75% तक अनुमान है।
10-10 ओवर का हो सकता है मैच
किसी टी-20 मैच में अगर बारिश बाधा डालती है तो डीएलएस मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।
सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा ?
अगर सेमीफाइनल मुकाबला रद्द होता है तो इग्लैंड बाहर हो जाएगी। ICC नियम के अनुसार सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो सुपर-8 पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम को विजेता माना जाएगा और भारतीय टीम टॉप पर है।