IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने भारत के मुँह से छीनी जीत

0
203
India vs England
India vs England

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 420 रन बनाए और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं। एक समय ऐसा लग रहा था भारत इस लक्ष्य को आसानी से हांसिल कर लेगा, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और भारत 28 रनों से यह मैच हार गया।

इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। यह उनका डेब्यू टेस्ट भी था।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।