IND vs AUS, Adelaide Test: सिराज ने ट्रैविस हेड से कहा…तू जा…. देखें वीडियो

0
78
Mohammed Siraj vs Travis Head
Mohammed Siraj vs Travis Head

एडिलेड (Adelaide) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मैच में तीखी नोकझोंक दिखने को मिल रही है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ट्रैविस हेड क्लीन बोल्ड करने के बाद कहा “तू जा….”

दूसरे दिन ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 141 गेंदों पर 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 140 रन बनाए। लेकिन मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। आउट होने के बाद सिराज ने गुस्से में बाहर जाने का इशारा किया। वहीं हेड ने भी उन्हें जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दे, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रनों का लक्ष्य रखा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू ने एक विकेट खोकर 86 रन बनाए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 152 रनों लीड हासिल कर ली।