आज भले भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्ते हों फिल्मों कलाकारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों का भारत में खेलना आम बात था। लेकिन राजनीतिक रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय फिल्मों में काम करना और आईपीएल जैसी महंगी लीग में खेलना बंद हो गया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में नहीं खिलाने से निराशा भी जाहिर की थी।
हालांकि पाक में आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत भी की है लेकिन आईपीएल की तरह वह इतनी कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन पाकिस्तानी फैंस आईपीएल को ज्यादा देखना पसंद करते हैँ। मगर यहां देखने वाली बात ये है कि क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाते।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें आज भले ही आईपीएल में दुनियाभर के किक्रेटर्स खेलकर करोड़ों कमा रहे हैं लेकिन एक वक्त में पाकिस्तान के क्रिकेटर्स की आईपीएल में काफी धूम थी और उनकी जबरदस्त फैंस फॉलोइंग थी। आईपीएल के पहले सीजन में 8 टीमें थीं। जिनमें से पांच टीमों में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे।
2008 सीजन में शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक और शोएब अख्तर समेत 11 खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स में सबसे ज्यादा 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे। इनमें सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल थे।
वहीं पहले आईपीएल का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स में 3 प्लेयर कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर, दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में 2 प्लेयर्स मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक को जगह मिली थी। हैदराबाद टीम डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 1-1 प्लेयर को जगह मिली थी। हैदराबाद ने दुनिया के सबसे बड़े हीटर कहे जाने वाले शाहिद आफरीदी और बेंगलुरु टीम ने मिस्बाह उल हक को खिलाया था।
पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने लिए थे 6 विकेट
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीमें थी, जिसमें कोई पाक क्रिकेटर शामिल नहीं था। तब सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) ने एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, जो 11 साल तक रहा था।