इस नियम के कारण पिछला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूक गई थी न्यूजीलैंड, अब बदला यह नियम

0
190
Kane Williamson
Kane Williamson

भारत में 5 अक्टूबर से वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup) शुरु होने जा रहा है।। क्रिकेट लवर्स के बीच इस बार क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। क्योंकि इसकी वजह यह है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट प्रेमियों वाले देश भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है और कुछ नए बदलाव भी इस बार वर्ल्ड कप को और रोमांचक बनाएंगे। क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बार क्रिकेट के नियम में नए बदलाव किए हैं। इन नए नियमों के साथ मैच देखने को क्रिकेट प्रेमी आतुर दिखाई दे रहे हैं।

ये है नए नियम

दरअसल, पिछले वर्ल्ड कप से अब तक 3 बड़े नियम बदल चुके हैं जिनका असर इस वर्ल्ड कप में कितना पड़ेगा यह देखना बहुत रोमाचंक होगा। आइए जानते हैं ऐसे नियमों के बारे मे जो पिछले वर्ल्ड कप में लागू थे लेकिन अब बदल चुके है। ऐसा ही एक नियम था सुपर ओवर। सुपर ओवर से भी मैच का अंतिम निर्णय नहीं निकलने के बावजूद मैच टाई होने की कगार पर आ जाता है तो अंत में सबसे ज्यादा चौके और सिक्स लगाने वाली टीम को विनर अनाउंस कर दिया जाता है।

लेकिन अब ऐसा नहीं है अब नए नियम में अगर सुपर ओवर टाई होता है तो मैच तब तक जारी रहेगा जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल आता। वहीं दूसरा नियम सॉफ्ट सिग्नल जो अब पूरी तरह खत्म हो चुका है जिससे खिलाड़ी बहुत ही असहज महसूस करते थे।

इसके मुताबिक आउट के फैसले पर मैदान अंपायर कोई फैसला नहीं पाने की स्थिति में थर्ड अंपायर पर फैसला छोड़ता था जो मैदान अंपायर के सिग्नल के बाद ही फैसला देता था जिसे अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। वहीं तीसरे नियम के लागू होने से गेंदबाजों को भी राहत मिली है, ऐसे में इस बार आईसीसी ने एक नियम बनाया है जिस मुताबिक बाउंड्री की कम से कम दूरी 70 मीटर रखनी जरूरी है क्योंकि गेंदबाज बाउंड्री सीमा कम होने के कारण लंबी रन नहीं ले पाते थे, लेकिन इस नियम से बॉलर को राहत मिलेगी ओर वह लंबा रन ले सकेंगे।

कब, कहां और कैसे देखें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

बता दें कि इसमें से सबसे खास सुपरओवर नियम है जिसने 2019 में पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था और न्यूजीलैंड खिताब जीतने से चूक गई थी।